मंगलवार, 16 नवंबर 2021

डी.पी.एस, डूण्डलोद की छात्रा आयुषी ने जीता टेबल टेनिस में स्वर्ण



डूण्डलोद । झुन्झुनू अकेडमी, झुन्झुनू में आयोजित हुई 65वीं जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में 14 वर्षीय आयु वर्ग में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की छात्रा आयुषी ने अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर राज्य स्तरीय टीम में अपनी जगह बनाई। आयुषी की इस उपलब्धि पर सचिव बी.एल. रण्वा व विद्यालय प्राचार्य जी प्रकाश ने हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


Share This