मंगलवार, 16 नवंबर 2021

कॉलेज के होस्टल का उपयोग नहीं करने, होस्टल खर्चे का भुगतान सीएचओ के बैंक खाते में करवाने की मांग


-; राजस्थान कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर संघ भीलवाड़ा  शाखा ने सौपा ज्ञापन

पंकज पोरवाल 

भीलवाड़ा।  कॉलेज के होस्टल का उपयोग नहीं करने एवं होस्टल खर्चे का भुगतान एनएचएम विभाग जयपुर से सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के बैंक खाते में करवाने की मांग को लेकर राजस्थान कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर संघ भीलवाड़ा शाखा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की जिले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का 6 महीने का ब्रिज कोर्स 20 सितम्बर 2021 को शुरू हुआ, तब से हम सभी अपने - अपने स्तर पर रहने खाने और आवागमन की सुविधाएं आदि कर रहे हैं और हम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आगे भी स्वयं की व्यवस्था अपने अनुसार कर लेगें। इसलिए सभी को कॉलेज के हॉस्टल की किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं चाहिए साथ ही एन एच एम के आदेश के अनुसार सरकारी ट्रेनिंग सेंटर के सीएचओ की भांति हमारा भी आवास एव खाने का ( 10000 / - प्रति माह ) भुगतान सीधा सीएचओ के बैंक खाते में करवाने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से करवाई जाएं। सभी को जीवनयापन करने के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्राइवेट नर्सिग कॉलेज प्रशासन द्वारा हमारे ऊपर मानसिक दबाव डाला जाता है सभी को होस्टल की सुविधाएं लेने के लिए प्रतिबद्ध किया जाता है आर यू एच एस जयपुर ने सभी प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर्स से होस्टल उपलब्ध नहीं करवाने से सम्बंधित सहमति ले ली गयी थी परंतु अचानक से कॉलेज प्रशासन अब हमको रोज मानसिक रूप से परेशान करते हैं। सभी सीएचओ के साथ भविष्य में कॉलेज प्रशासन दबाव ना बनाये उसके लिए उचित कार्यवाही की जाये साथ ही हमको आरयूएचएस से पैसे सीधे सीएचओ के बैंक खाते मे ट्रांसफर करवाने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से की जाए। सरकार द्वारा सभी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण करें। अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरन विधिवत् कार्यवाही का रास्ता अपनाना पड़ेगा।


Share This