Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आइसीएआइ भीलवाडा शाखा नें मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

 


-; सीए सदस्यों ने अपने परिवार सहित गरबा एवं स्नेह भोज में लिया भाग

  -  पंकज पोरवाल -

भीलवाड़ा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा शाखा द्वारा नेहरू रोड स्थित महेश वाटिका पर सीए सदस्यों के लिए दिवाली स्नेह मिलन का का आयोजन किया गया। जिसमें सीए सदस्यों ने अपने परिवार सहित गरबा एवं स्नेह भोज में भाग लिया। शाखा सचिव सीए निर्भीक गाँधी ने बताया कि कार्यक्रम में सीए आरएल बिरला, दिनेश सुथार, सोनेश काबरा, नवीन कोगटा, निर्मल खजांची, केसी तातेड, अतुल सोमानी, अशोक जैथलिया, शिव झंवर, के.सी. बाहेती, दिनेश लड्ढा सहित 175 सीए सदस्य उपस्थित थे।