शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा, "बच्चों की पढ़ाई के लिए सबकुछ करेंगे"

प्रशासन शहरों के संग अभियान 

वार्ड नं. 19, 20, 21 व 30 का शिविर आयोजित

नवलगढ़ - मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में खुद सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश ,संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश , विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "बच्चों की पढ़ाई के लिए सबकुछ करेंगे" "गौशाला स्कूल में अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगी, स्कूल भवन का होगा जीर्णोद्धार" शिविर के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार ने 33 पट्टों का किया वितरण ,कार्यक्रम में चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, प्रधान दिनेश सुंडा, पार्षद महेंद्र सैनी, अदनान खत्री, अनिल शर्मा,  प्रवीण जैन, किरण देवी, रवि दायमा, प्रदीप शर्मा, आमीन सैयद, खालिक लंगा, रिंकू जाजोरिया, रिछपाल सबल, लक्ष्मीकांत  डोखवाल, हाजी शानू जिन्दरान, रवि दायमा, सलीम जिंदरान, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, बलदेव सैनी, इमरान बहलीम, सुरेंद्र सैनी, जावेद बिसायती, कन्हैयालाल चावला, पीएमओ डाॅ. सुरेश भास्कर, एडवोकेट संपतसिंह शेखावत, जलदाय जेईएन हंसा शर्मा, विद्युत जेईएन गजेंद्र यादव, पटवारी अजय कटेवा समेत पार्षदगण, सभी विभागों के कार्मिक व गणमान्यजन आदि रहे मौजूद


Share This