मंगलवार, 16 नवंबर 2021

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल परमार जालौर, प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी भीलवाडा सर्वसम्मति से निर्वाचित

 


पंकज पोरवाल

 -: सहकार भारती राजस्थान प्रदेश अधिवेशन जोधपुर में आयोजित, 2021-24 की नवीन कार्यकारणी निर्वाचित

भीलवाड़ा। सहकार भारती राजस्थान का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन 13 व 14 नवंबर को किशन भैया सेवा सदन जोधपुर में आयोजित हुआ। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपोर ने अपने उद्बोधन में बताया कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहकारिता का भाव स्वाभाविक रूप से आता है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना जिसमें किसानों की आय वर्ष 2024 तक दोगुनी करने एवं भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बड़ा करना बिना सहकारिता एवं ग्रामीण विकास के संभव नहीं है। अधिवेशन सत्र में कुल 8 सत्रों में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। अधिवेशन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित किया। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि सीए सुरेश राठी थे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश वैद्य ने मार्गदर्शन दिया। अधिवेशन के निर्वाचन सत्र में वर्ष 2021-24 की नवीन कार्यकारणी निर्वाचित की गई। सत्र के अध्यक्ष मोहनलाल परमार जालौर, एवं प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी भीलवाडा, सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। नवीन कार्यकारिणी में संगठन प्रमुख प्रदीप चोबीसा उदयपुर, सह प्रमुख कमलेश गहलोत जोधपुर, उपाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा जयपुर, सर्व प्रकोष्ठ प्रमुख इंद्रेश गुप्ता, महिला प्रमुख श्रीमती राजश्री गांधी, उदयपुर को नियुक्त की गई। अधिवेशन में राजस्थान राज्य भर से लगभग 220 सहकारविदो ने भाग लिया।  सहकार भारती राजस्थान का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में  निर्वाचन सत्र में वर्ष 2021-24 की नवीन कार्यकारणी निर्वाचित की गई। इसमें नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी का भीलवाड़ा पहुचने पर सीए मित्रों द्वारा स्वागत - सम्मान किया गया। इस अवसर पर आलोक पलोड़, अशोक जैथलिया, प्रदीप सोमानी, पीरेश जैन, दिनेश सुथार, दिनेश आगाल, नवनीत तोतला, रामेष्वर बिड़ला, एसएन लाठी  सहीत कई मित्र उपस्थित थे।


Share This