नवलगढ़ - राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेशवों की ढाणी, ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी के भामाशाह श्री राजेंद्र प्रसाद जांगिड़ ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन के साथ अपनी माता जी श्रीमती भगवती देवी के हाथों कक्षा 1 से 10 तक के समस्त छात्र- छात्राओं को स्वेटर वितरण करवाया गया!
प्रधानाध्यापक श्री राम शर्मा ने बालिका शौचालय को मॉडिफाई करवाने हेतु आग्रह करने पर भामाशाह ने इस कार्य में जितनी भी राशि खर्च हो खर्च करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं आगे भी विद्यालय की भौतिक सुख सुविधाओं के लिए अपना सहयोग देने हेतु कहा!
विद्यालय के सादे समारोह में भामाशाह का सम्मान करने हेतु विद्यालय परिवार के साथ ही हालदार श्री जगदीश सिंह जांगिड़, भंवरलाल जांगिड़, राकेश वर्मा,कैलाश रोलन,राजेंद्र सिंह शेखावत, निधि शर्मा, रामअवतार माहिच आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री महिपाल छिनवाल ने किया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social