Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृष्ण की बाल लीलाओं से रोमांचित हुए दर्शक


पंकज पोरवाल 

 -: स्पिक मैके की वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन श्रृंखला के तहत हुई 2 प्रस्तुतियां

भीलवाड़ा।  स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लॉसिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एम्गस्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना नीतिशा नन्दा की प्रथम प्रस्तुति आज दिनांक 16 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़ एवं द्वितीय प्रस्तुति दोपहर 12ः00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लसाडिया में विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल शर्मा और अनुराग दाधीच एवं आमंत्रित अतिथि ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जानकारी देते हुये राज्य समन्वयक कैलाश पालिया ने बताया कि नितिशा नन्दा कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं पुष्पांजलि से करते हुए भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों को साकार करते हुए शरीर की विभिन्न भाव भंगिमा उनसे विष्णु के सभी स्वरूपों को जीवंत कर दिया साथ ही छात्र छात्राओं को भारतीय नृत्यों की जानकारी दी और अभिनय के विभिन्न आयामों को छात्र छात्राओं को समझाया भरतमुनि के नाट्य शास्त्र में वर्णित चार शरीर की भंगी मां  मैं अभंग त्रिभंग और चार भंग को बच्चों को मंच पर बुलाकर अभ्यास कराया और नाट्य शास्त्र में वर्णित नौ रसों को भाव नृत्य में साकार करते हुए दर्शकों को रोमांचित  कर दिया। कार्यक्रम को-आर्डिनेटर दीपिका पाराशर ने बताया कि 17 नवंबर नवम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 रा.उ. प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर  नई 12ः00 बजे रा.उ. प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर प्रस्तुतियां देगी।