नवलगढ -पोदार कॉलेज नवलगढ में बीएससी गणित वर्ष -2020-2021 के परीक्षा परिणाम के अन्तर्गत बीएससी गणित तृतीय वर्ष के प्रथम छः छात्रो( सौरभ, मोनिका, पिंकी, रितिका प्रीति एवं रवि )ं ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर पोदार कॉलेज का नाम रोशन किया है एवं अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मिशाल कायम की है। पोदार कॉलेज के बीएससी (गणित)विषय में सौरभ प्रथम, मोनिका ने द्वितीय एवं पिकीं तृतीय स्थान पर रहीं है। पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को पुष्पाहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एम डी शानभाग, पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह, पोदार कॉलेज एकेडमिक निदेशक डॉ के बी शर्मा, उप प्राचार्य डॉ विनोद सैनी, ने बधाईयां प्रेषित की।
पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।