नवलगढ़-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवलगढ़ नगर इकाई की बैठक राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के नाते विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान का प्रवास रहा । बैठक में वर्ष 2021 - 22 की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।
जिला समिती सदस्य विशाल सोलंकी ने बताया की नगर कार्यकारिणी में यश मिश्रा के उर्जावन कार्यकाल को देखते हुए पुनःनगर मंत्री का दायित्व दिया गया। यश मिश्रा ने बताया कि नगर कार्यकारिणी में लखन आशिवाल, धर्मेन्द्र सांखला, रोहित बिस्पातिया को नगर सहमंत्री , शिवा शर्मा को नगर एसएफडी संयोजक,पिंटू माहिच,रोहित सैनी को नगर एसएफङी सहसंयोजक,बलराम नायक को एसएफएस संयोजक,पियूष शर्मा को एसएफएस सहसंयोजक,निखिल मारोठिया को नगर सोशल मिङिया संयोजक, श्रीराम खंङेलवाल को नगर कला मंच संयोजक, रवि सैनी को नगर कला मंच सहसंयोजक,ललित कुमावत, मुरली सैनी जितेंद्र सैनी , विशाल जाग्रत, मोहित सोनी को नगर कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया ।ललित कुमावत ,निर्मल अग्रवाल , मनीष चौधरी, प्रशांत वर्मा, रजत वर्मा समेत छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics