खबर -राकेश स्वामी
नवलगढ़ -भारतीय किसान संघ नवलगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार जय श्री बीज भंडार के सामने कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा साथ में ही कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मोती सिंह सारण की सहमति से नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष किशोर सिंह मिठारवाल को मनोनीत किया गया। उपाध्यक महावीर सिंह, मंत्री मनोहर लाल खरवास, सह मंत्री चौथमल सैनी, युवा प्रमुख टीकम सिंह भोजनगर, प्रचार प्रमुख राकेश स्वामी, जैविक प्रमुख पुलकित जांगिड़ सोटवारा, सदस्य संजय कस्बा आदि को बनाया गया। इस मौके पर मंच पर खिरोड़ सरपंच महावीर प्रसाद भाम्भु, भाजपा नेता राजेश कटेवा, विकेश कुलहरी आदि विराजमान थे। जिला अध्यक्ष ने भारतीय किसान संघ के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रामलाल गढ़वाल ताराचंद काजला, ताराचंद महला आदि उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh