मुकुंदगढ़। कस्बे के अंबडेकर भवन में बुधवार को दूध महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। प. स. सदस्य सुभीता सीगड़ ने बताया की विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा व डॉक्टर राजपाल शर्मा के आह्वान पर अंबेडकर भवन मुकुंदगढ़ में दूध महोत्सव को शुक्रवार को 3:00 बजे आयोजन होगा। प. स . सदस्य सुभिता सीगड़ के सानिध्य में बुधवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई। व दूध महोत्सव को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो नशा मुक्त करने का संदेश दिया है वहीं बड़े जोर शोर से दूध महोत्सव की तैयारी कर शुक्रवार को सायंकाल 3:15 बजे सभी कार्यकर्ताओं को आने का आग्रह किया। इस अवसर पर अरविंद चौबे , पार्षद आनंद पंवार,सहवृत सदस्य महेंद्र दादरवाल,पूर्व वाइस चेयरमैन बिलाल खत्री,पवन शर्मा ,जाकिर पठान,ताराचंद कुमावत,आकाश डेंडवाल,इनायत लोहार बुधराम योगी,गोविंदराम जांगिड़, धर्मपाल ,जितेंद्र चौधरी,सुरेंद्र खीचड़,दयाशंकर पोरवाल,रोहित,सुनील स्वामी,लीलाधर ,मुरलीधर ,पिंटू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे !
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh