Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन


नवलगढ़
-सेठ जी बी पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व् द्वितीय के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर एड्स विषयक कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में एड्स के बारे में प्रारम्भिक जानकारी दी तथा इसके बचाव के उपाय बताये । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निदेशक अकादमिक, डॉ. के.बी. शर्मा ने एड्स के बारे में विस्तार से स्वयं सेवकों को बताया । उन्होंने एड्स की सम्भावना, सुरक्षा, उपाय, बचाव आदि के बारे में विस्तार से स्वयं सेवकों को जागरूक किया। डॉ. शर्मा ने स्वयं सेवकों को अपने व्यवहार में परिवर्तन एवं सावधानी रखने की सलाह दी तथा स्वयं सेवकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तरदिए ।