रविवार, 26 दिसंबर 2021

पोदार कॉलेज नवलगढ़ के चार विद्यार्थी राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता(अंतर विश्वविद्यालय) 2021-22 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम का नेतृत्व करेंगे।


नवलगढ़
-पोदार कॉलेज नवलगढ़ के चार विद्यार्थी राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता(अंतर विश्वविद्यालय) 2021-22 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम का नेतृत्व करेंगे।    कर्मवीर लाम्बा, प्रदीप रायल, मो. आसीफ तथा सुभाष का शेखावाटी विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में सलेक्शन हुआ है।  गौरतलब है कि पोदार कॉलेज नवलगढ़ की फुटबाल टीम पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में उप विजेता रही हैं।  पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में पोदार कॉलेज नवलगढ़ के  विद्यार्थियों के सलेक्शन पर दी आनंदी लाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ के उपाध्यक्ष श्री राजीव पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशासी निदेशक श्री एम.डी शानभाग, प्राचार्य डॉ.सत्येन्द्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ विनोद सैनी, अकादमिक निदेशक डॉ के.बी. शर्मा ने खेल प्रभारी कमलेश सैनी तथा विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।


Share This