Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत समिति नवलगढ़ में उड़ान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


नवलगढ़ -
  मुख्यमंत्री  द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान की उड़ान योजना का VC के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति नवलगढ़ में बाल विकास  परियोजना अधिकारी  इंदिरा सुरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उप अधीक्षक  सतपाल सिंह,विशिष्ट अतिथि उपप्रधान ललिता जोया व पंचायत समिति सदस्य  सुभीता सीगड़ रहे। कार्यक्रम में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं ओर किशोर बालिकाओ को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर सेनेट्री नेपकिन वितरण किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता की समस्त महिला पर्यवेक्षक एवम पूर्व प्राथमिक स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर सुश्री शर्मिला महिला अधिकारिता द्वारा रंगोली बनाकर सजावट की गई। कार्यक्रम के अंत मे  इंदिरा सूरा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।