रिपोर्ट राकेश स्वामी
नवलगढ़ -क्षेत्र के डाबरी बलोदा के जोहड़ा के खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ किया गया। मुख्य अतिथि नवलगढ़ भाजपा नेता राजेश कटेवा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सरपंच राजेन्द्र सैनी बागोरिया की ढाणी, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, महिपाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, अरुण, महिपाल जांगिड़, जगदेव बालौदा, महावीर बालोदा मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे पर गांव के सदस्यों ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से की मुलाकात की। कटेवा ओर संयुक्त रुप से फाइनल मैच का समापन किया। कार्यक्रम में कटेवा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता है, इसलिए सभी लोगों को खेलना चाहिए। खेलने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राज्य सरकार को ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देखकर राष्ट्रीय स्तर में पहुंचाने में मदद करनी चाहिए। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल डिलसर ओर डाबड़ी बलोदा के बीच खेला गया। जिसमें विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पुरस्कार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलदीप महरिया, विजयपाल मलोवा,पवन सोनी,धन्ने सिंह शेखावत, रामेश्वर लाल बालोदा, महेश बलोदा, जसवंत बालोदा, राजेंद्र बालोदा, राजेंद्र बाल्मीकि, सतवीर सिंह शेखावत, अनिल मीणा ,सुनील खींचड़, नरेंद्र सिंह ,दिनेश जांगिड़, नरेंद्र जांगिड़ ,संजीव बालोदा ,कपिल कुमावत आदि मौजूद रहे। आयोजक राजा बालोदा ने सभी का आभार व्यक्त किया।