Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय का नवलगढ़ में किया गया स्वागत


नवलगढ़  ।
नवलगढ़ में सीकर झुंझुनूं सीमा पर अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन के दुबारा बने प्रदेशाध्यक्ष  मुकेश जी विजय का झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष सज्जन नरनोलिया व नवलगढ़ मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में नवलगढ़ के वैश्य समाज के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर भव्य भाव भीना स्वागत किया गया। श्री विजय के साथ वैभव सिंघल युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष, रामबाबू गुप्ता युवा ज़िलाध्यक्ष कोटा, अनुपम गुप्ता जिला महामंत्री कोटा, सुमित विजयवर्गीय ज़िला कोषाध्यक्ष कोटा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुकेश भगेरिया, राकेश मोदी, अनिल बिरोलिया, अंकित मोदी, रवि धूत, पियूष बगड़िया, मनोज चिरानिया, उज्जवल अग्रवाल, राकेश, राजाजी, पंकज सहित अनेक युवा वैश्य बंधुओं ने श्री विजय और उनके साथ आए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।