मुकुंदगढ़ - सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के अथक प्रयास रंग लाए। नगरपालिका परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान का फाॅलोअप शिविर आयोजित। शिविर में जनसमस्याओं का मौके पर हुआ समाधान। विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा, "वार्ड नं. 1, 2 व 25 का भू रुपांतरण होना मुकुंदगढ़ की जनभावना का सम्मान" "आमजन की भावना का सम्मान करना मेरा धर्म है" "नवलगढ़ क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं" "2008 में चुनाव जीतने के बाद से लगातार संगठित नवलगढ़-सुरक्षित नवलगढ़ बनाने का काम किया" विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में खुद सुने आमजन के प्रकरण। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश। शिविर के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार ने 151 पट्टों का किया वितरण। वार्ड नं. 1, 2 व 25 ने 51किलो की फूलमाला पहनाकर जताया विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, चेयरमैन मनीष चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोपदार, प्रधान दिनेश सुंडा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, विष्णु चौधरी, दिलीप मीणा, पार्षद राजकुमार चेजारा, प्रमोद पचलंगिया, आरिफ भाटी, रमेश दर्जी, विद्युत जेईएन संजेश कुमार, जेईएन संजू पूनिया, अजय सैनी, चंद्रप्रकाश जांगिड़, हारुन चोपदार, सतीश नायक, अशोक बेरवाल, कपिल सैनी, नरोतम चेजारा, प्रेम गुर्जर, विश्म्भर बील, मूलचन्द सैनी, सदिक रंगरेज, आनंद पवार, रक्षपाल शर्मा, मनीष डोटासरा, जाफ़र व्यापारी, शीशराम , इकबाल लुहार समेत पार्षदगण, विभिन्न विभागों के कार्मिक व गणमान्यजन रहे मौजूद। ईओ रामनिवास कुमावत ने किया कार्यक्रम का संचालन
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel