Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज के विद्यार्थियों का एडवेन्चर कैम्प





नवलगढ़
-पोदार काॅलेज, नवलगढ़ के वाणिज्य वर्ग के 42 विद्यार्थियों ने ऋषिकेश , उतराखण्ड में डाॅ. संजय सैनी के नेतृत्व में एडवेन्चर केम्प सम्पन्न करके नवलगढ़ लौटने पर वाणिज्य वर्ग के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों का पोदार काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह एवं स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया।

विद्यार्थियों ने एडवेन्चर केम्प में नौकायन, पर्वतारोहण व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अनेक साहसिक कारनामें सीखे। वाणिज्य वर्ग के स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया व उनका संरक्षण किया।

एडवेन्चर केम्प में प्रो. संदीप जाँगिड़, प्रो. मुकेश  सैनी, प्रो. ज्योतिश  शर्मा, प्रो. नरेन्द्र महला एवं प्रो. शुभम शर्मा ने विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखा एवं उन्हें प्रोत्साहित किया।

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेषक श्री एम.डी. शानभाग, सी.ई.ओ. श्री सुबेनाॅय तालुकदार तथा उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद सैनी ने एडवेन्चर केम्प की सराहना की और सकुषल लौटकर आने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयाँ प्रेषित की।