बुधवार, 30 मार्च 2022

प्रशासन गांवों के संग अभियान की घोषणाएं हो रहीं पूरी ,सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर 4.5 करोड़‌ रुपए मंजूर


नवलगढ़ - प्रशासन गांवों के संग अभियान की घोषणाएं हो रहीं पूरी ,सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर 4.5करोड़‌ रुपए मंजूर ,कारी और देवगांव नूआं में बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन ,बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया, "दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 2.25-2.25 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी" विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जताया सीएम अशोक‌ गहलोत का आभार


Share This