(100 प्रतिशत अंक हासिल कर छात्रा दिया ने किया शानदार प्रदर्शन)
(64 विघार्थियों ने अर्जित किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक)
डूण्डलोद। #डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के विद्यार्थियों ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एज्युकेशन द्वारा आयोजित सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा टर्म -1 (कक्षा-12) 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचा है। विद्यालय की छात्रा दिया पुत्री प्रमोद कुमार ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंचल में किर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के 24 विद्यार्थियों ने 95 से 99 प्रतिशत के बीच, 39 विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच, 30 विद्यार्थियों ने 85 से 90 प्रतिशत के बीच, 6 विद्यार्थियों ने 80 से 85 प्रतिशत के बीच तथा शेष विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा। संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा, निदेशक सुल्तान सिंह रणवा, प्राचार्य जी प्रकाश, उप प्राचार्य डी. लाल, प्रभारी नारायण चन्द्र राकेश, शशी, सुमनलता तथा विद्यालय के स्टॉफ ने आगामी परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी व और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साह वर्धन किया हैं।