Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#NAWALGARH सीएम सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा ने मीलों का बास में किया उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण


नवलगढ़
: सीएम सलाहकार डाॅ. राजकुमार शर्मा ने आज  मीलों का बास में उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि एक साल में विकास कार्य दोगुनी गति से होंगे। विधायक  डाॅ. राजकुमार शर्मा ने मीलों का बास में सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। चक्की स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई।

विधायक डॉ. राजकुमार ने भामाशाह परिवार का सम्मान किया। उपसरपंच सतवीर मील के डाॅ. शर्मा का स्वागत हुआ। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़ ने नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।



इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, पंसस सुभिता सीगड़, सरपंच फोरम अध्यक्ष अनिता देवी बिरोल, अरविंद जोया, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, एडवोकेट विजेंद्र दूत, कमला देवी, संजू देवी, श्रवण निवाई, गोवर्धन मीणा नवलड़ी, नरेंद्र कड़वाल, मनभरी देवी, नरसाराम, भागीरथमल, मूलचंद, रामदयाल, विकास मील, ओमप्रकाश कैरु, आकाश कुल्हरी, डॉ. अर्चना, कमलेश, प्रवीण, रवि, इशांत, अखिलेश, सचिन, नवीन, अंकित, रोनक, आशीष समेत अनेक जनप्रतिनिधिगण और प्रबुद्धजन रहे मौजूद