Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज में होली के पूर्व दिवस पर वूमेन सेल द्वारा फागोत्सव का आयोजन


नवलगढ़
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में डॉ. रामनाथ ए. पोदार सभागार में होली के पूर्व दिवस पर वूमेन सेल के तत्वावधान में फागोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां सम्पन्न हुई | जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य (महिला ) का आयोजन किया गया |

जिसमें एकल गायन में निधि प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा साक्षी चेजारा तृतीय रही | एकल नृत्य में साक्षी चेजारा प्रथम, सोनू शर्मा द्वितीय एवं पायल मिश्रा तृतीय रही |

आयोजन में डॉ. उमा सोनी, प्रो. रचना लुनायच, प्रो. रमा डीडवानिया, प्रो. रीना सैनी, प्रो. श्यामा डीडवानिया, प्रो. खुशबू जांगिड ने छात्राओं को गीत एवं नृत्य के लिए प्रेरित किया |

वूमेन सेल की संयोजिका प्रो. सुमन सैनी ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं गीत एवं नृत्य की प्रतियोगिताओं को उत्साह पूर्वक सम्पन्न करवाया |

वूमेन सेल का यह आयोजन पोदार कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह व उप प्राचार्य, डॉ. विनोद कुमार सैनी के निर्देशों के अंतर्गत सम्पन्न हुआ |

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव के पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, निदेशक श्री एम डी. शानभाग, सचिव प्रो. एम. सी. मालू, सी.ई.ओ., श्री सुबेनॉय तालुकदार ने फागोत्सव के उपलक्ष्य पर स्टाफ एवं छात्राओं को बधाईयाँ प्रेषित की