गुरुवार, 3 मार्च 2022

पोदार कॉलेज के वाणिज्य विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन


नवलगढ़
-पोदार महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने डॉ. रामनाथ ए. पोदार  सभागार में फ्रेशर  पार्टी का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बी.कॉम फाइनल के विद्यार्थियों को एम.कॉम करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के रूप में अधिषाषी निदेषक एम. डी. शानभाग ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में परस्पर परिचय व ज्ञान का आदान-प्रदान होता है। आयोजन की अध्यक्षता पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने की। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी सहकारिता और मेल-मिलाप की भावना सीखते है। वैचारिक मंथन से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। उप-प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी ने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति सजग होकर शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति अग्रसर हो। आयोजन का संचालन नन्दिता व प्रशांत  चेजारा ने किया। मिस्टर फ्रेषर सौरभ व मिस फ्रेषर वैष्णवी वर्मा चुनी गई। दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित की। विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेष सैनी, विभागाध्यक्ष ज्योतिष शर्मा, व्याख्याता प्रो. संदीप जाँगिड़, प्रो. शुभम शर्मा, प्रो. नरेन्द्र महला ने विद्यार्थिंयों को भविष्य के प्रति सजग रहकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।



Share This