नवलगढ़ - कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मण्डल महामंत्री विजय सोती ने बताया इस हेतु खटीकान प्याऊ पर बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मावड़िया ने की साथ ही बैठक में भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील लांबा, भाजपा नेता रजनीश चनाना, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की । भाजपा जिलामहामंत्री ने बताया आज पूरे भारतवर्ष में भाजपा की मजबूती के अहम कारण बूथ व पन्ना प्रमुख ही है और यह भाजपा की सबसे अहम इकाई ओर आप सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता से भाजपा जन जन के बीच पहुँच पाई है । भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावड़िया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखो को बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा आगामी आने वाले समय मे पन्ना प्रमुख की पार्टी में अहम जिम्मेदारी रहने वाली है प्रत्येक बूथ पर 60 मतदाताओं पर एक पन्ना प्रमुख बनाया जा रहा है और इसमें आवश्यक है हम सभी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान को बुथस्तर पर सक्रियता के साथ पूरा करे व आगामी 6 अप्रैल तक भाजपा के स्थापना दिवस तक हम सभी बूथों पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करनी है । बैठक के अंत मे शहर मण्डल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया । बैठक में महेश सैनी, मण्डल
मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, शक्ति केंद्र संयोजक सुभाष सैनी, बूथ अध्यक्ष राजकुमार नायक, बूथ अध्यक्ष गोपीराम चौहान, शक्ति केंद्र संयोजक अजय नागोरा, बूथ अध्यक्ष प्रदीप असवाल, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत, बलराम नायक, हेमराज सैनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि महेश नायक, शायर असवाल, धर्मेंद्र गढ़वाल, उमेश चावला, धर्मवीर जोया,धनेश जालवाल प्रदीप कुमावत, नत्थू राम, तेजपाल, अशोक नागोरा, राजेंद्र कुमावत, सरवन, हनुमान चावला, रवि नायक, सुंदर मल असवाल, सांवरमल, मुकेश असवाल, लालचंद, राकेश चावला, महेश सुनालिया, बसंत जोया, पंकज जोया, विशाल असवाल, सुनील नायक, सोनू नायक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Categories:
BJP
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics