नवलगढ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ में मंगलवार दिनांक 12.04.2022 को पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री कान्ति कुमारआर. पोदार की 87वीं जयन्ती मनाई जाएगी।कार्यक्रम का आयोजन पोदार कॉलेज के डॉ. रामनाथ ए. पोदार सभागार में समय 11ः00 बजे आयोजित होगा।
इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के पुराने दीर्घानुभवी कर्मचारी, विश्वविद्यालय मेेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, कक्षा में टॉपर्स, सांस्कृतिक गतिविधियों गायन, नृत्य, मेंहदी, विज्ञान दिवस कार्यक्रम में स्थान प्राप्त, खेलकूद, एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, स्काउट में सेवाकार्यो में उत्कृष्टप्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूष्कृत किया जाएगा।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social