डूण्डलोद । डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के विधालय परिसर में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अंसार लोन अहमद ने स्वस्थ जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य जी. प्रकाश ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष अनेक लोगों की मृत्यु पर्यावरण से जुडे़ ऐसे कारणों से होती है, जिन्हें आम लोग टाल सकते हैं। इसमें जलवायु संकट शमिल है, जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। इसलिए आज के व्यस्ततम जीवन के पूर्ण रुप से स्वस्थ रहने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करें तथा नियमित व्यायाम करें। विधालय सचिव बी.एल.रणवां ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा देश ‘योग अमृत महोत्सव‘ मना रहा है। इसलिए हम सबको अधिकाधिक ‘योग‘ को महत्व देना चाहिए। शारीरिक रुप से स्वस्थ होना संपूर्ण स्वस्थ होना नहीं होता, बल्कि जब हम शारीरिक, मानसिक और सामाजिक इन तीनों स्तरो पर स्वस्थ बनते हैं, तब हम संपूर्ण रुप से स्वस्थ माने जाते हैं।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh