रविवार, 5 जून 2022

आइपीएस पंकज चौधरी ने जर्नलिस्ट श्याम अवस्थी को एसडीआरएफ राजस्थान पुलिस स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित


जयपुर
-- शुक्रवार 3 जून को एसडीआरएफ राजस्थान पुलिस मुख्यालय गाडोता जयपुर आयोजित कार्यक्रम में एसडीआरएफ राजस्थान पुलिस सेनानायक पंकज चौधरी (आईपीएस) द्वारा  पत्रकारिता क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए वरिष्ठ पत्रकार श्याम अवस्थी को एसडीआरएफ राजस्थान पुलिस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जर्नलिस्ट श्याम अवस्थी ने एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक आईपीएस पंकज चौधरी का आभार जताया और कहा वास्तव में एसडीआरएफ के जवान व अधिकारीगण आइपीएस पंकज चौधरी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राजस्थान में आपदा के समय व रेस्क्यु ऑपरेशन के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर साहसिक कार्य को पूरी लग्न, ईमानदारी, धैर्य व बहादुरता से सफल अंजाम देते है यह तारीफेकाबिल है सच में उस दौरान एसडीआरएफ जवान देवदूत की भूमिका में नज़र आते है इसलिए पूरे राज्य में एसडीआरएफ के कार्यों की प्रशंसा हो रही है यह सरकारऔर विभाग दोनों के लिए गर्व की बात है।


Share This