गुरुवार, 2 जून 2022

विज्ञान व वाणिज्य में सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा के विद्यार्थी रहे टाॅपर



नवलगढ़
-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा जारी किये गये 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सरस्वती स्कूल, बलवन्तपुरा के विद्यार्थियों ने तहसील टाॅप किया है। व विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किये है। 12 विज्ञान के परिणाम में निकिता पुत्री सुरेश  कुमार 98 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नेहा पुत्री लालचन्द ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 7 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 127 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 181 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 232 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक, 286 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। हर वर्ष की भांति इस बार भी 100 प्रतिशत परिणाम रहा।



12वीं वाणिज्य में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमित पुत्र रमेश  कुमार व तरनुम खान खान पुत्री जाकिर हुसैन ने प्रथम स्थान व 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुष्का  पुत्री धर्मेन्द्र कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 10 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 14 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक व 15 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक व 17 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये। विद्यालय का आॅवर आॅल परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 

इस अवसर पर स्कूल निदेशक  बीरबल सिंह गोदारा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को शानदार सफलता के लिए बधाई दी व टाॅपर विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि विद्यार्थियों का अनुशासन  व विद्यालय का माहौल लगातार विद्यार्थियों को सफल बना रहा है। परिणाम जानकर सभी विद्यार्थियों, स्टाफ व अभिभावकों में खुषी की लहर दौड़ गई। सभी ने मिलकर सफलता का जश्न  मनाया। इस अवसर पर विनोद जाखड़, पवन कुमार, कीर्तिमान, संदीप लुणायच व आषीष कुमार सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।



Share This