Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महावीर इन्टरनेशनल वीरा केंद्र नवलगढ़ द्वारा महिला गरिमा गोष्ठी का आयोजन


नवलगढ़
-महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र नवलगढ़ द्वारा मोर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में महिला गरिमा गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नीलम कुमावत अध्यक्ष वीरा केंद्र एवं सबनम कुरैशी कोषाध्यक्ष वीरा केंद्र ने बच्चीयों को केंद्र के महिला गरिमा प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी साझा की। गोष्ठी के दौरान 100 बच्चीयों को सैनिटरी पैड का वितरण किया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान बसन्ता, सोमवती व्याख्याता, कमलेश व्याख्यता, सुमन डारा शारारिक शिक्षक, सीमा बहातरा वरिष्ठ अध्यापिका, राधेश्याम वरिष्ठ अध्यापक, शारदा कुमारी अध्यापिका, डॉक्टर महेंद्र कुमार, अब्दुल कलाम, नरेन्द्र बुगालिया, बबिता देवी, सरिता देवी, सीमा शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

 संस्था प्रधान ने महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र नवलगढ़ का आभार व्यक्त किया ।