मंगलवार, 13 सितंबर 2022

बी. कॉम. फाइनल में पोदार कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा शानदार परीक्षा परिणाम



नवलगढ़
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित पोदार कॉलेज के वाणिज्य के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। बी. कॉम. फाइनल में विद्यार्थियों ने नवलगढ़ में फिर से कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों का महाविद्यालय में सम्मान किया गया। शेखावाटी विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय स्तर पर नन्दिता ने 71ः अंक लाकर प्रथम स्थान, दृष्टि शर्मा ने 70ः अंक लाकर द्वितीय तथा नन्दिनी शर्मा ने 69ः अंक लाकर तृतीय स्थान पाकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।


दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार निदेशक श्री एम.डी. शानभाग, सलाहकार डॉ. रामगोपाल शर्मा, पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सैनी, एवं समस्त व्याख्यागणों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।


Share This