झुंझुनूँ - झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ की छात्रा हैप्पी कुमारी, कक्षा 10वीं का क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चैलेंजर ट्राॅफी के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि हैप्पी कुमारी बचपन से ही पढ़ाई एवं खेल में अव्वल रही है। अब उसकी मेहनत व लगन रंग लाई है कि उसका चयन राज्य स्तरीय महिला सीनियर टी-20 चैलंेजर ट्राॅफी के लिए हुआ है जो कि राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए अंतिम पड़ाव है। संस्था सचिव श्री बी.एल. रणवाँ एवं स्कूल स्टाफ ने हैप्पी कुमारी के चयन पर अत्यन्त खुशी जाहिर की एवं उसको 24 - 26 सितम्बर की अवधि में जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
डीपीएस की छात्रा हैप्पी कुमारी का चैलेंजर क्रिकेट ट्राॅफी के लिए चयन
Published: 9/23/2022 02:33:00 pm
झुंझुनूँ - झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ की छात्रा हैप्पी कुमारी, कक्षा 10वीं का क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चैलेंजर ट्राॅफी के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि हैप्पी कुमारी बचपन से ही पढ़ाई एवं खेल में अव्वल रही है। अब उसकी मेहनत व लगन रंग लाई है कि उसका चयन राज्य स्तरीय महिला सीनियर टी-20 चैलंेजर ट्राॅफी के लिए हुआ है जो कि राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए अंतिम पड़ाव है। संस्था सचिव श्री बी.एल. रणवाँ एवं स्कूल स्टाफ ने हैप्पी कुमारी के चयन पर अत्यन्त खुशी जाहिर की एवं उसको 24 - 26 सितम्बर की अवधि में जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।