बलवन्तपुरा -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा के 9 विद्यार्थियों का झुन्झुनू जिले की 14 वर्षीय फुटबाॅल की राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है। खेल प्रभारी रमेश मुहाल ने बताया कि 5 छात्र व 4 छात्रा चयनित हुई है। गुंजन चौधरी पुत्री जसवंत सिंह, आनन्दी चैधरी पुत्री रमेश कुमार, गरिमा जानू पुत्री संजीव जानू, दिया चोटिया पुत्री संजय चोटिया, विषाल कुमार पुत्र षिषराम, दिव्यम पुत्र संदीप कुमार, आयुष कुमार पुत्र बजरंगलाल, आदर्श कुमावत पुत्र दिनेश कुमार, दीक्षित पूनिया पुत्र ओमप्रकाश का राज्य स्तरीय झुन्झुनू जिले की टीम में चयन हुआ है। ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जोधपुर जायेगें। जहाँ 29.11.2022 से 3 दिसम्बर 2022 तक राज्य स्तरीय 14 वर्षीय फुटबाॅल प्रतियोगिता होगी। इससे पहले 66 वीं फुटबाॅल की 14 वर्षीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता सूर्यमंडल खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने इनका चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए किया। प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा की छात्र टीम विजयी रही व छात्रा टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय से राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी होकर 27 खिलाड़ी चयनित हुए है। जो एक खुषी की बात है, उन्होने खिलाड़ियों को आगे और मेहनत के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय निदेषक श्री बीरबल ंिसंह गोदारा ने खिलाड़िया, अभिभावक व समस्त स्टाफ को बधाई दी व भावी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। इस सूचना से विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा।
Categories:
Dundlod
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh
Sports