झुंझुनू -विजडम सिटी, झुंझुनूं में आयोजित 66वीं ब्लाॅक स्तरीय 17 वर्षीय बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं ने कप्तान हैप्पी कुमारी के आॅल राउण्ड प्रदर्शन (नाबाद 52 रन, 3 विकेट) के दम पर के.वी.एस. इन्टरनेशनल स्कूल, बगड़ को 59 रनों से पराजित किया। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 92 रन बनाए। विपक्षी टीम को मात्र 33 रन पर ढ़ेर कर दिया। हैप्पी कुमारी ने 2 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लिए, 3 विकेट अर्चना, 1 - 1 विकेट शुभांगी व भावना ने लिया। हैप्पी कुमारी मैन आॅफ द मैच रही। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने विजेता टीम का स्कूल आगमन पर भव्य स्वागत किया। सचिव श्री बी.एल.रणवाँ ने विजेता टीम के कोच श्री सतवीर जानू व खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी मैच में जीत की शुभकामनाएँ दी।
Categories:
Dundlod
Education
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest news
Sports