नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस, बेरी स्कूल के यूकेजी से 5 वी तक विद्यार्थियों के लिए विज्ञान पार्क, पोदार हवेली म्युजियम, गांधी पार्क और अटल टिकंरिंग लैब का शैक्षणिक स्कूल यात्रा का एक दिवसीय आयोजन किया गया । विद्यार्थियों द्वारा इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में खूब आनन्द लिया व इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ सीखा। यह एक दिवसीय सैर विद्यार्थियों के लिए बहुत ही मजेदार एवं ज्ञानवर्धक रही।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार व पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग का मानना है कि छोटे बच्चों के लिए ऐसी सैर (ट्रिप) होती रहनी चाहिए जिससे नन्हें बच्चों का ज्ञानवर्धन हो व बाहरी वातावरण से परिचित हो सकें।