Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में शिक्षक आमुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ



नवलगढ स्थित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में शिक्षक आमुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आमुखीकरण के मुख्य वक्ता बर्लिन (जर्मनी) विश्वविद्यालय की प्रोफेसर उलराइक हेडविग वाॅल्फ रही।

आमुखीकरण कार्यक्रम के प्रारंभ मंे प्रो. वाॅल्फ का प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद सैनी, पोदार ट्रस्ट के सलाहकार डाॅ. रामगोपाल शर्मा ने स्वागत किया तथा काॅलेज के आधारभूत ढाँचे, कोर्सेज, संकाय, प्रयोगषालाओं के बारे में अवगत करवाया।

प्रो. उलराइक हेडविग वाॅल्फ बर्लिन विश्वविद्यालय की सेवानिवृत प्रोफेसर हैं तथा अभी तक 11 अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुकी है।

प्रो. उलराइक हेडविग वाॅल्फ ने संकाय सदस्यों को शैक्षिक उन्नयन, गुणात्मक षिक्षण, सहषैक्षिक विकास, पाठ्यक्रम, शिक्षण  तकनीकों, समूह प्रषिक्षण पर अपने विचार रखे। प्रो. उलराइक ने शिक्षण  के तरीके एवं तकनीकों को देखा तथा विदेशी शिक्षण  तकनीकों के बेहतर के बारे में बताया।

प्रो. उलराइक ने शिक्षण  प्रतिमानों एवं शिक्षण तकनीकों पर विस्तार से विचार रखे। पोदार काॅलेज में प्रो. उलराइक हेडविक वाॅल्फ 5 नवम्बर, 2022 तक संकाय विकास कार्यक्रम (एफ.डी.पी.) का कार्यक्रम करेगी, जिसका मुख्य बिन्दु शैक्षिक उन्नयन एवं षिक्षण में नवीन तकनीकें होगा।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग एवं सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक पाराषर ने एफ.डी.पी. पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संकाय सदस्यों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।