Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पोदार पवेलियन में इन्टर काॅलेज क्रिकेट मैच का आयोजन



दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज के पोदार पवेलियन मे इन्टर काॅलेज क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

पोदार पवेलियन मंे आज दो क्रिकेट मैच खेले गए। प्रथम मैच टैगोर पी. जी. काॅलेज, रींगस व केषवानन्द काॅलेज, सीकर के बीच खेला गया। जिसमें स्वामी केषवानन्द काॅलेज, सीकर 155 रनों से विजेता रहा। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय, कटराथल एवं सरदार पटेल काॅलेज, लोसल, सीकर के मध्य खेला गया। जिसमंे सरदार पटेल काॅलेज, लोसल, सीकर 45 रनों से विजेता रहा।