नवलगढ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज के पोदार पवेलियन में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक मैच का आयोजन हुआ।
मैच का आयोजन राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर एवं सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज, नवलगढ के मध्य हुआ। मैच में पोदार काॅलेज ने निर्धारित ओवर में 133 रन बनाए, जबकि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर की टीम 91 रन ही बना सकी। पोदार काॅलेज 42 रन से विजेता रही।
इस अवसर पर काॅलेज के खेल प्रभारी दिनेश कड़वासरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मैच के दौरान पोदार ट्रस्ट के सलाहकार डाॅ. रामगोपाल शर्मा, प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी, ने टीम का उत्साहवर्धन किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेषक श्री एम.डी. शानभाग एवं सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर ने पोदार काॅलेज क्रिकेट टीम के मैच विजेता बनने पर शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा अन्य विद्यार्थियों से अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने की अपील की।