नवलगढ़ - बुधवार को राज्य खेल परिषद् की अध्यक्ष व राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया पहुंची नवलगढ़। उन्होंने नव प्रतिष्ठान आरोही फैशन में पधारकर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ को नव प्रतिष्ठान की बधाई दी व अपने लिए खरीदारी करते हुए दिनों दिन प्रगति करते रहे इन शुभकामनाओं के साथ फिर से पधारने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरदार गिल,आशीष सीगड़,सतवीर मील,बिमलेश,रामनिवास सीगड़ आदि मौजूद रहे।
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Latest news
Nawalgarh
Sports