गुरुवार, 24 नवंबर 2022

राज्य खेल परिषद् की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया पहुंची आरोही फैशन ,सुभीता सीगड़ को दी शुभकामनाये


नवलगढ़ - बुधवार को राज्य खेल परिषद् की अध्यक्ष व राजगढ़ विधायक  कृष्णा पूनिया पहुंची नवलगढ़। उन्होंने नव प्रतिष्ठान आरोही फैशन  में पधारकर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ को नव प्रतिष्ठान की बधाई दी व अपने लिए खरीदारी करते हुए दिनों दिन प्रगति करते रहे इन शुभकामनाओं के साथ फिर से पधारने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरदार  गिल,आशीष सीगड़,सतवीर मील,बिमलेश,रामनिवास सीगड़ आदि मौजूद रहे। 


Share This