* *
डुण्डलोद। डुण्डलोद पब्लिक स्कुल समुह के सचिव श्री बी. एल. रणवाँ ने महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर डीपीएस स्कुलस् के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों के अब तक के परिणामों ,नई शिक्षा नीति ,स्कुल द्वारा किये गये नवाचारों, स्टेप एण्ड लर्न ,आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स, रोबो गार्डन,वर्चवल लैब आदि के बारे में तथा कोरोना काल व लम्पी बिमारी में सस्ंथान द्वारा किये गये जनहित कार्यांे के बारे में महामहिम राज्यपाल महोदय को अवगत करवाया। श्री रणवाँ ने नये सत्र 2023-24 में प्रारम्भ होने वाली डुण्डलोद गर्ल्स बोंर्डिग स्कुल के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा महामहिम को स्कुल में आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर डीपीएस डुण्डलोद के प्राचार्य जी. प्रकाश साथ रहे।
Categories:
Dundlod
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Latest news
Nawalgarh