दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज के वूमेन एम्पावरमेंट एन्ड एन्टी सेक्स्यूअल हरास्मेंट सेल द्वारा “पर्सनल हेल्थ एण्ड हाईजीन” विषय पर सेमिनार का आयोजन, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, एलुमिनी पोदार कॉलेज रही। मुख्य वक्ता का अभिनन्दन उप-प्राचार्य डॉ. विनोद सैनी ने किया। डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि “स्वास्थ्य से अर्थ व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति का मजबूत होना है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिन की शुरुआत प्रतिदिन व्यायाम के साथ करें और अपनी डाइट में कार्बाेहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन तथा फाइबर्स शामिल करें और फ़ास्ट फ़ूड व तली भुनी चीजो से दूर रहें। इसके साथ ही उन्होंने हाईजीन के विभिन्न प्रकारों जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता. पर्यावरणीय स्वच्छता, घरेलु स्वच्छता तथा खाद्य स्वच्छता पर प्रकाश डाला। सेमीनार में 72 छात्राओं ने भाग लिया तथा इस अवसर पर वूमेन सेल के सदस्य प्रो. रचना, प्रो. महिमा सोनी, प्रो. निधि तथा प्रो. मनोज कुमारी उपस्थित रहे तथा सेल की समन्वयक प्रो. सुमन सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी अतिथियों को धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, निदेशक श्री एम .डी. शानभाग, सी. ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राशर ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ दी।
Categories:
Education
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh