शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

पोदार हिन्दी माध्यम में मनाया खेल उत्सव

 



नवलगढ़
-पानाबाई रामनाथ पोदार सी. सै. स्कूल नवलगढ़ में खेल सप्ताह का शुभारम्भ पोदार पेवेलियन में किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के सी.ओ.ओ प्रतीक पराशर रहे तथा अध्यक्षता विद्यालय कि प्रधानाचार्य डॉ. पूजा पंवार ने की | इस अवसर पर क्रिकेट मैच के साथ माननीय मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया तथा विद्यार्थियों को खेल में भी पढाई के साथ साथ आगे बढ़ने कि प्रेरणा दी | 

पहले दिन क्रिकेट, बेडमिन्टन, खो-खो, कबड्डी में खिलाडियों ने भाग लिया | आयोजन का समापन 23 दिसम्बर 2022 को सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलों के फाइनल आयोजन के साथ होगा | अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया |      



Share This