शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

डी.पी.एस. में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन


झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूँ‘‘ में खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल-कूद प्रभारी श्री हरिसिंह ने बताया कि बास्केट बाॅल सीनियर छात्र वर्ग में ब्ल्यू हाऊस, प्रथम व येलो हाऊस, द्वितीय, तथा टग आॅफ वार सीनियर वर्ग में येलो हाऊस प्रथम तथा ब्ल्यू हाऊस द्वितीय, खो-खो छात्रा वर्ग में ब्ल्यू हाऊस प्रथम व ग्रीन हाऊस द्वितीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में रेड हाऊस प्रथम स्थान पर और ब्ल्यू हाऊस द्वितीय स्थान पर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में सीनियर छात्र वर्ग येलो हाऊस प्रथम स्थान पर और ग्रीन हाऊस द्वितीय स्थान पर रहे। कल खेल - कूद प्रतियोगिता का अन्तिम दिन है।  



Share This