मंगलवार, 31 जनवरी 2023

‘‘सरस्वती स्कुल में मनाया स्पोर्टस डे खेलकूद कार्यक्रम, दंगल 2022-23 का समापन‘‘



‘15 तरह के खेलों में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग‘

बलवन्तपुरा-बलवन्तपुरा स्थित सरस्वती स्कूल में गुरूवार को स्पोर्टसे डे मनाया गया। इसके अलावा पाँच दिन से जारी खेलकूद कार्यक्रम ‘दंगल 2023-23 का समापन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथी श्री गणपतराम बिजारणियां सीनियर असेसर व निदेषक श्री बीरबल सिंह गोदारा व विमला देवी ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथी के रूप में डाॅ. सतवीर चाहर, डाॅ. अषोक चतुर्वेदी, खिरोड़ सरपंच महावीर भामू, ढ़िगाल सरपंच महेष बिस्सु, सैनीनगर सरपंच प्रतिनिधी राजकुमार सैनी, पंचायत समिती सदस्य मेजर जयराम सिंह, पंचायत समिती सदस्य सुभाष लाम्बा, भाजपा महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, भाजपा नेता राजेष कटेवा, भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद अदनान खत्री, पार्षद इमरान बेहलीम, सुरेष तेतरवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक टेलर, प्रदीप कृष्णियाँ, टंवर सिंह शेखावत, आनन्द जांगिड़, डी पी एस स्कूल के चैयरमैन बनवारी लाल रणवां, नजीर खान, अभिषेक तेतरवाल, पोदार काॅलेज प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह, उपप्राचार्य विनोद सैनी, रामवतार महला व पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष गजानन्द सैनी, षिक्षा विभाग नवलगढ़ से आर पी संजय सैनी व सहायक प्रषासनिक अधिकारी मनोज कुमार शर्मा उपस्थित थे।

निदेषक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि पाँच दिन चले दंगल 2022-23 में कक्षा 1 से 11 के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेलकुद कार्यक्रम में 15 से अधिक प्रकार के खेल आयोजित हुए। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के शरीरिक व मानसिक विकास के लिए फायदेमंद साबित होता है।

प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि अन्तिम दिन कक्षा 9 के दो वर्गो की लड़कियों के टग आॅफ वाॅर तथा कक्षा 5 के विद्यार्थियों के मध्य बाधा दौड़ की स्पर्धा हुई। इससे पहले लड़के व लड़कियों के 10-10 के ग्रुप बनाकर उनके मध्य स्पर्धाएँ आयोजित की गई। जिसमें वाॅलीबाॅल, खो-खो, कबड्डी, टग आॅफ वाॅर, लगौरी, लाॅग जम्प, 100 मी., 200मी. 400 मी., रिले रेस व विभिन्न प्रकार के फन गेम खेले गए।

अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रविम राॅय ने बताया कि स्पोर्टस डे के उद्घाटन के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृति प्रस्तुतियाँ भी दी। जिसमें विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, कत्थक नृत्य, आर्मी व फार्मर की कहानी, ऐ मेरे वतन के लोगो गीत, रामायण चित्रण, षिव तांडव, षिवाजी डांस एक्ट, इक राधा इक मीरा गीत, जंगल-जंगल व जोकर थीम पर काॅमेडी डांस प्रस्तुत किया।

प्रषासनिक अधिकारी कीर्तिमान गोदारा ने बतया कि इससे पहले पाँच दिन चले खेल कार्यक्रम में कक्षा 11 में छात्र वर्ग में 11वीं कृषि विज्ञान व छात्रा वर्ग में 11वीं कला ‘ब‘, कक्षा 9 में छात्र वर्ग में 9 ‘स‘ व छात्रा वर्ग में 9 ‘ब‘ विजेता रही। इस प्रकार अलग-अलग वर्गों में छात्र व छात्रा वर्ग में में अलग-अलग कक्षाएँ विजेता रही। हर समूह से बेस्ट प्लेयर को ट्राॅफी दी गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीम को ट्राॅफी प्रदान की गई। उन्होंने बताया हमारा मकसद हर विद्यार्थी एक इनडोर व एक आउटडोर खेल से जुड़े। विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी दिए गए। बताया कि खेलों को भी हम कैरियर के रूप में चुन सकते हैं

नवीन राज गोदारा ने बताया कि इस बार संस्था के 27 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेले हैं। इसके अलावा हम खेलों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी के कोच मुहैया करवा रहे हैं व भविष्य में एक स्पोर्टस काॅम्पलेक्स भी विद्यालय बनाने जा रहा है।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत हरिसिंह गोदारा, दीनदयाल सैन रामधन खीचड़, सुरेन्द्र सिंह साँखला, कालुराम यादव, राजेन्द्र दूत, रमेश  मुहाल, सुरेन्द्र कल्याण, रामस्वरूप सहित अन्य मैनेजमेंट टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव व गौरव शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में हरीश  कुमावत, नरेन्द्र, प्रताप कुमावत, प्रदीप कुमार, महेन्द्र कुमार, राजेश  कुमार, हिमानी, नीतु, प्रिती, पूनम सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।



Share This