Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह पर हुई रंगारंग प्रस्तुतिया




नवलगढ़
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विष्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. रवीन्द्र कटेवा उप-कुलसिचव, डाॅ. संजीव झाझड़िया उप-कुलसचिव शोध रिसर्च शेखावाटी विश्व विद्यालय सीकर, डाॅ. राजेश  ढाका खेल सचिव शेखावाटी विश्व विद्यालय सीकर, श्री राजेन्द्र प्रसाद हुड्डा डी.एफ.ओ. झुन्झुनूं, श्री हिमांशु  सिंह जिला सूचना अधिकारी झुन्झुनूं, श्री हरिराम कालेर अधीक्षण अभियंता नवलगढ, नवलगढ नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कैलाश  चोटिया, डाॅ. दयाषंकर जाँगिड़, श्री रवीन्द्र पुरोहित, श्री घनश्याम  खण्डेलवाल, डाॅ. बी.डी. सिंधी, श्री बीरबल सिंह गोदारा, डाॅ. सुमन कुल्हरी गढवाल, श्री उम्मेद सिंह महला ए.डी.ई.ओ. झुन्झुनंू, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग रहे। समारोह की अध्यक्षता पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश  वन्दना की प्रस्तुति दी गयी। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह वार्षिक प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की सहसंयोजक प्रो. श्यामा डीडवानियां ने बताया कि इस दौरान काॅलेज विद्यार्थियों द्वारा 34 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। 

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन कर सफलता के आयाम प्राप्त कर सकते हैं, उन्होने कहा कि इन्टरनेट युग में भी पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला  की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः विद्यार्थियों को कक्षाओं के पश्चात् अधिक से अधिक समय इनमें बिताना चाहिए। उनका कहना था कि पोदार काॅलेज की समृद्ध आधारभूत सुविधाएँ विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ परिणामों में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने पोदार ट्रस्ट का आभार प्रकट किया कि उन्होने शेखावाटी में शानदार महाविद्यालय स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को उपकृत किया है।

विषिष्ट अतिथि डाॅ. रवीन्द्र कटेवा ने विद्यार्थियांे से आव्हान किया कि वे नियमित शिक्षण  पर ध्यान देकर ही मंजिल प्राप्त कर सकते हैं अतः सभी विद्यार्थी गुरूजनों का सम्मान कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण कर आगे बढे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम पारितोषिक समारोह में विश्व विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अगले क्रम में विभिन्न कक्षाओं में विष्वविद्यालय परीक्षा 2021-22 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गये। इसी प्रकार एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट के श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर छात्र एवं छात्रा वर्ग में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों, सहशैक्षिक  गतिविधियों निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तर  में श्रेष्ठ प्रदर्शन  करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसी दौरान महाविद्यालय में रंगोली, मेंहदी, नेल आर्ट, हेयर स्टायल, एकल नृत्य, समूह नृत्य, युगल नृत्य, एकल गायन में बेहतर प्रदर्षन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थानी नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य, कृष्ण-सुदामा ड्रामा, कालबेलिया नृत्य, रंगीला म्हारो ढोलना, गुजराती गरबा, कथक नृत्य, घुमर, छम्मा-छम्मा पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई।

कार्यक्रम संयोजक एवं उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने सभी अतिथियों का आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शान्तिलाल जोशी  ने किया। इस अवसर पर पोदार टी.टी. काॅलेज प्राचार्या डाॅ. दुर्गा भोजक, पोदार आई.टी.आई. प्राचार्य एस.एस. बक्षी, पोदार जी.पी.एस. प्रधानाचार्य श्री जीन सी.के., टाईनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता, पोदार जी.पी.एस. बेरी प्राचार्या श्रीमती रेजुला देवासी, पोदार हिन्दी मिडियम प्राचार्या डाॅ. पूजा सैन सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता मौजूद रहे। इस अवसर पर नवलगढ क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सम्मानित हुये विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना दी साथ ही वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के सफल आयोजन के लिए भी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।