मंगलवार, 17 जनवरी 2023

सेंट विलफ्रेंड्स कॉलेज,जयपुर में हुआ पोदार एजुस्पेस तकनीक प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदांत पोदार का सम्मान


जयपुर -सेंट विलफ्रेंड्स एजुकेशन समूह के सेंट विलफ्रेंड्स कॉलेज,जयपुर में पोदार एजुस्पेस तकनीक प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वेदांत पोदार का राजस्थान विश्वविद्यालय के आजीवन सीनेट सदस्य डॉ अखिल शुक्ला, सेंट विलफ्रेंड्स पी जी कॉलेज की प्राचार्य डॉ फरीदा हासनी, सेंट विलफ्रेंड्स विधि कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुषमा गौड़,स्कूल की निदेशक श्रीमती आशा शर्मा एवं शिक्षाविदगण द्वारा शॉल ओढ़ाकर,स्मृति चिन्ह भेंट कर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।



Share This