‘डूंडलोद -सरस्वती स्कूल में वार्षिक उत्सव स्पन्दन 2022-23 का आयोजन व खिलाड़ियों को किया पुरस्कत
सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘‘स्पन्दन 2022-23‘‘ का आयोजन 27.01.2023 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान अशोक शर्मा सीबीईओ नवलगढ़, श्रीमान् गणपतराम बिजारणिया सीनियर असेसर, भारत सरकार, श्रीमान बीरबल सिंह गोदारा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी श्रीमती सुमन सोनल उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार ढ़ाका डीईओ प्रा. झुन्झुन, श्री रविन्द्र कृष्णिया एडीईओ झुन्झुनूं, श्री उम्मेद महला एडीईओ झुन्झुनूूं, श्री कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा, श्री महेन्द्र कुमार धनकड़ सीए झुन्झुनू श्री सुरेश भास्कर पीएमओ नवलगढ़ एवं अध्यक्षता संस्था निदेशक श्री बीरबल सिंह गोदारा द्वारा की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के सम्मान की श्रंखला में सत्र 2021-22 में कृषि विज्ञान वर्ग में राजस्थान टॉपर निकिता पुत्री सुरेश कुमार को स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नेहा पुत्री लालचन्द को लेपटॉप प्रदान किया गया व 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व विभिन्न संकायों के कक्षा टॉपर को टेलबेल व स्मार्ट वॉच के साथ मोमेन्टो से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में सत्र 2020-21 के टॉपर्स व 2021-22 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 300 से अधिक विद्यार्थियों को स्टडी टेबल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खेलों में राज्य स्तर पर चयनित 27 विद्यार्थियों को मोमेन्टो से पुरस्कृत किया।
इसके अलावा विद्यालय में 12वीं के साथ जेईई, नीट, जेट व लेफ्टिनेंट में चयनित पूर्व विद्यार्थियों का भी स्मार्ट वाच व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय निदेशक श्री बीरबल सिंह गोदारा ने समस्त अतिथियों का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया उन्होंने बताया कि सरस्वती विद्यालय परिवार सदैव इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शहरों के समान शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक सुविधाएं, संस्कारवान एवं अनुशासन युक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है जिससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सपने साकार हो सके।
विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि 700 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने देश की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए, सरस्वती वंदना, सारा-गिरी कहानी, हनुमान चालीसा, सुफी रचना, सेव बर्डस एंव एन्वार्यमेन्ट एक्ट, झांसी की रानी एक्ट, कॉमेडी के साथ जेठालाल एक्ट, राजस्थानी व भांगड़ा गानों पर गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी सुमन सोनल ने विद्यार्थियों को असफलताओं से सीखते हुए आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए।
विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी नवीनराज गोदारा ने विद्यालय की भविष्य की योजनाओं व विद्यालय की उपलब्धियों से आगन्तुक अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रवीम राय ने कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय प्रबन्धन की ओर से हरि सिंह गोदारा, कीर्तिमान गोदारा, विनोद जाखड़, संदीप लुणायच व आशिष कुमार सहित अन्य सभी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव व मनीषा जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर मुकेश जांगिड़, पवन कुमार, संजीव जानू, मीनू वर्मा, मुकेश सैनी सहित समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।