नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्था पोदार काॅलेज, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार एस के पी टायनी टोडलर प्ले स्कूल, नवलगढ एवं बैरी, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय एवं पोदार आईटीआई में सत्य एवं अहिंसा के प्रेरणता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने प्रात: 11.00 बजे दो मिनट का मौन धारण रखकर उन्हंे विनम्र श्रृद्धांजली अर्पित की।
गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सन् 1922 से 1930 तक दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के प्रथम संस्थापक संदस्य रहे थे। इस पर पोदार ट्रस्ट गर्व करता है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने अपने सन्देश में कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसलिए हम सभी को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh