नवलगढ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में खेल सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। खेल सप्ताह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
खेल सप्ताह के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विष्वविद्यालय, सीकर के खेल सचिव डाॅ. राजेश ढाका, विशिष्ट अतिथि सुबोध स्कूल, नवलगढ के प्रबन्धक श्री सुशिल मील, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग, सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर व काॅलेज उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने की।
खेल सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।
शेखावाटी विश्व विद्यालय सीकर के खेल सचिव डाॅ. राजेश ढाका ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। डाॅ. ढाका ने खिलाड़ियों से रूचि के अनुसार खेलने की अपील की। डाॅ. ढाका ने खिलाड़ियों से खेल भावना का पालन करने का आव्हान किया।
खेल सप्ताह के प्रथम दिन उद्घाटन मैच क्रिकेट का हुआ। पहला मैच बी.एस.सी. पार्ट द्वितीय व एम.एस.सी. रसायन विज्ञान के मध्य हुआ। जिसमें बी.एस.सी. पार्ट द्वितीय की टीम 9 विकेट से विजेता रही।
खेल प्रभारी दिनेष कड़वासरा ने बताया कि दूसरा मैच वालीवाॅल में बी.एस.सी. व बी.ए. के मध्य हुआ जिसमें बी.एस.सी. की टीम 2-1 से विजेता रही। ए.एन.ओ. कमलेश ने बताया छात्रा वर्ग में आज बेडमिन्टन के लीग मैच हुए विजेताओं के कल आगे के मैच खेले जाएगें।
खेलकूद सप्ताह के प्रथम दिन विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान डाॅ. रामनाथ ए. पोदार खेल परिसर (पेवेलियन) में लगभग 500 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस दौरान महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याता सहित खेल समिति सदस्य प्रो. दीपक कुमार, प्रो. सुनील सैनी, प्रो. मुकेश ष सैनी, प्रो. सुमन सैनी, प्रो. रचना उपस्थित रहे।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विजेता टीम को बधाई दी तथा खिलाड़ियों से खेल भावना के अनुरूप खेलने की अपील की।