Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजाद नगर माहेश्वरी भवन के द्वितीय तल एवं लिफ्ट का हुआ लोकार्पण

 
सहयोग के लिए भामाशाह का किया सम्मान, मनाया फाग उत्सव, फूलों संग होली का लिया आनंद

     भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) आजाद नगर माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा निर्मित भवन के द्वितीय तल एवं लिफ्ट का भव्य लोकार्पण अनंत विभूषित 1008 आचार्य रामदयाल महाराज, (पीठाधीश शाहपुरा धाम) के शुभ आशीर्वाद से कंचन ग्रुप के चेयरमैन लादूराम बांगड़ के मुख्य आतिथ्य में   संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता संदीप मोटर्स के चैयरमैन श्रीगोपाल राठी ने की। विशिष्ट अतिथि केे रूप में जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, समाजसेवी राधाकिशन सोमानी,  केजी तोषनीवाल, भेरूलाल काबरा, रामेश्वर लाल काबरा, सत्यनारायण डाड, राम नारायण कोठारी,  जगदीश कोगटा,द. राज. प्रा. मा. महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनिला अजमेरा उपस्थ्ति रही। आजाद नगर के माहेश्वरी बंधुओं द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर किया गया। समिति अध्यक्ष रामप्रकाश काबरा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का सभी उद्बोधन द्वारा स्वागत किया गया। भवन निर्माण की पूरी रूपरेखा समाज बंधुओं के सामने रखते हुए तीसरी मंजिल के लिए 11 कमरों का सहयोग मांगा। समिति सचिव अरविंद चांडक ने भवन के पीछे पड़े खाली भूखंड के आवंटन हेतु महेश मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा यूआईटी में प्रयास करने की रूपरेखा समाज बंधुओं के सामने रखी सभी समाज बंधुओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया। 
सहयोग के लिए भामाशाह का किया सम्मान
आजाद नगर माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा भवन में लिफ्ट सहयोग के लिए भामाशाह लादूराम बांगड़ का सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कमरे सहयोगियों भामाशाह श्रीगोपाल राठी, अशोक बाहेती, संतोष आगाल, प्रहलादराय अजमेरा, सत्यनारायण चेचानी, प्रहलाद तोषनीवाल, हितेंद्र सोमानी, जगदीशप्रसाद बागला, सुभाष बिरला, डॉक्टर बीएम अजमेरा, मनोज देवपुरा का स्वागत सभी अतिथियों द्वारा किया गया। 
मनाया फाग उत्सव, फूलों संग होली का लिया आनंद
आजाद नगर माहेश्वरी सेवा समिति के नेतृत्व में महिला मंडल की सदस्याओ व समाजजनों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बधाइयां दी। साथ ही ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष भजन गायिका मधु काबरा द्वारा होली के गीत, फाग नृत्य सहित संगीतमय भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
लोकार्पण समारोह ये रहे उपस्थित 
समारोह जगदीश कोगटा, लायंस क्लब के जॉन प्रांतपाल गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल, नगर मंत्री संजय जागेटिया, काशीपुरी सभाध्यक्ष सुरेश बिरला, मंत्री ओम प्रकाश काबरा, चंद्रशेखर आजाद नगर अध्यक्ष रामनिवास समदानी, संजय कॉलोनी अध्यक्ष श्यामलाल डाड, मंत्री दिनेश कोगटा, बसंत विहार मंत्री परीक्षित नामधर, माहेश्वरी बालक छात्रावास अध्यक्ष राधेश्याम  चेचानी, मंत्री सत्यनारायण मंत्री, संचालक रामकुमार जागेटिया, एमपीएस स्कूल के सचिव सुशील मरोठिया, कोषाध्यक्ष कंवर लाल पोरवाल, मधुसूदन बहेडिया, दिनेश पटवारी, शंकर सोनी, प्रवीण बहेडिया, दिनेश काबरा एसीटीईओं, प्रहलाद राय सोनी, सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंच संचालन राकेश नुवाल द्वारा किया गया।