मंगलवार, 13 जून 2023

राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ अब तक 334 टीमें खेल चुके हैं। 167टीमें पहुंची नवलगढ़ कप के सेकंड राउंड में।


 नवलगढ़ कप 2023

नवलगढ़ ।युवा विकास मंच नवलगढ़ द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है कुल 13 खेल मैदान पर चल रहा है नवलगढ़ कप आज  देवपुराबनी ,टोडपुरा और बसावा में कांग्रेस युवा नेता डॉ राजपाल शर्मा ने नवलगढ़ कप 2023 का उद्घाटन किया युवा नेता डॉक्टर राजपाल शर्मा ने कहा कि युवा विकास मंच द्वारा आयोजित यह नवलगढ़ कप डॉ राजकुमार शर्मा की आज के युग को देखते हुए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का और आपस में भाईचारा और सद्भावना बढ़ाने के लिए किया गया एक प्रयास है। नवलगढ़ कप के आयोजन के बाद हमारे क्षेत्र के प्रत्येक गली मोहल्लों में टीम भावना के साथ युवा साथी मैदानों पर आ रहे हैं आपस में मिल रहे हैं और चारों तरफ एक खुशी का और उत्साह का माहौल है । युवाओं में अपने स्वास्थ्य को लेकर एक अलग तरह की जागरूकता आई है सुबह शाम का नजारा सभी खेल मैदानो पर देखते ही बनता है युवा व्यायाम और क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं ऐसा सुनहरा दृश्य डॉ शर्मा के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

नवलगढ़ क्षेत्र में कुल 13 मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन चल रहा है 7 जून को उद्घाटन के बाद अब तक 334 टीमें मैच खेल चुके हैं जिनमें से 167टीमें सेकंड राउंड में पहुंच चुकी हैं । नवलगढ़ के सूर्य मंडल खेल मैदान पर सुबह 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक मैच चल रहे हैं जिनको लेकर युवाओं में खाशा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। टोडपुरा के उद्घाटन समारोह में पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, गोकुल चंद अग्रवाल, अमरचंद धीवा पूर्व सरपंच पंकज मीणा , सुरेन्द्र सैनी मंडल अध्यक्ष,लक्ष्मण गुजर, बनवारी मीणा, सीताराम टेलर हीरालाल पंच, तारीफ, डॉ विजेन्द्र सैनी, बाबुलाल पंचायत समिति सदस्य , महेंद्र सैनी ढेवा कि ढाणी सरपंच हजारी मीणा, श्रीराम मीणा, देवेन्द्र सैनी, गौरीशंकर सैनी, समदर पाहाडिला हरि मीणा, अरविंद बागोरिया कि ढाणीबालाजी क्रिकेट क्लब जोगियों की ढाणी टोडपुरा ,जगदंबा क्रिकेट क्लब सवाई सिंह की ढाणी टोडपुरा  जिसमें उद्घाटन मैच बालाजी क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से जगदंबा क्लब को हराया मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द मैच गौतम कुमार मीणा 2 विकेट और 42 रन बनाए। नवलगढ़ कप में आज नवलगढ़ के सूर्य मंडल प्रांगण में कुल 5 मुकाबले हुए पोदार पवेलियन में चार मैच हुए मुकुंदगढ़ स्टेडियम में 4 मैच हुए नवलडी में तीन मैच खेले गए कारी में तीन मैच खेले गए ढिगाल खेल मैदान पर तीन मैच खेले गए परसरामपुरा के खेल मैदान पर चार मैच खेले गए टोडपूरा मे 3 मैच खेले गए देवीपुरा में दो मैच हुए कोलसिया में तीन मैच हुए कुमावास खेल मैदान पर चार मैच हुए। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इन सभी खेल मैदान पर युवाओं का हुजूम दिन भर लगा रहता है।

बसावा के उद्घाटन समारोह में रंग लाल जांगिड़ जिला परिषद सदस्य रामचंद्र यादव कांग्रेस कमेटी मंडल अध्यक्ष, नंदलाल  शर्मा कैलाश, सुगनचंद सहित कई युवा साथी मौजूद रहे। देवीपुरा बनी के उद्घाटन समारोह में सरपंच राजेंद्र सिंह पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल शर्मा उपसरपंच इकबाल राजवीर सिंह शेखावत अजय गुर्जर सुरेंद्र सैनी बागोरिया की ढाणी समदर पहाडीला। लड़के सूर्य मंडल खेल मैदान में नवलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री पार्षद बाबूलाल कुमावत अदनान खत्रीआरिफ चौहान लोकेश जांगिड़ महेंद्र सैनी, जावेद बाहुबली इमरान बहलिम आमिर खान आमीन, सुरेंद्र सिंगोदिया, रफीक लहंगा, रिंकू जाजोरिया, अंकित शर्मा रवि चिरानिया नगर के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।


Share This